**उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम में नवागत पुलिस महा निरीक्षक के नेतृत्व में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित **
*मदनलाल बर्मन 9009610955*
महिला और बच्चों के खिलाफ घटित अपराधों को रोकथाम में त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
उमरिया। बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के द्वारा जिले के सभी थाना में बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं
*मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में नवागत पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा जी के नेतृत्व में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित। **
कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि मोबाइल यूजर्स को साइबर क्राइम पर सजग और जागरूक रहने की जरूरत है
इसके अलावा ऐसे मामलों की शिकायत त्वरित संबंधित थानों में करने की नसीहत दी है उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश और *अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया जाएगा।
**
इसके अलावा कमजोर वर्गों की मदद और महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर बुनियादी स्तर पर महिलाओं को और अधिक सशक्त और जागरूक किया जाएगा प्रेस वार्ता से पूर्व पुलिस अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली
इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय लेते हुए, मौजूद थाना प्रभारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता देने की बात कही इस दौरान महिला और बच्चों के खिलाफ घटित अपराधों की रोकथाम में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।