जिला बदल का आरोपी जिले के सीमा में घूमते हुए देखे जाने पर उमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
मदनलाल बर्मन 9009610955
उमरिया पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर महोदय उमरिया के द्वारा दिनांक 12 .06.2024 को शिबू उर्फ़ शिवम तिवारी पिता राजकुमार तिवारी निवासी नोगवा थाना मानपुर उमरिया शहडोल अनूपपुर डिंडोरी कटनी मैहर जिले से बाहर रहने हेतु जिला बदल का आदेश किया था लेकिन उक्त आरोपी द्वारा उनके आदेशों का उल्लंघन करते हुए दिनांक 20.8.2024 को मानपुर क्षेत्र में घूम रहा था जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मास्कोले, एएसआई शैलेंद्र सिंह प्रधान आर. आकाश दास, पृ.आर. मिथिलेश पटेल, आर. राकेश कोल के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।