ग्वालियर पुलिस की शातिर फ्रॉड के खिलाफ कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

ग्वालियर पुलिस की शातिर फ्रॉड के खिलाफ कार्यवाही : NN81

06/08/2024 | August 06, 2024 Last Updated 2024-08-06T08:25:12Z
    Share on

 *ग्वालियर पुलिस की शातिर फ्रॉड के खिलाफ कार्यवाही*






मनचाही जगह,ट्रांसफर करने वालों में गुना जिले के वर्तमान जामनेर थाना प्रभारी पंकज त्यागी का भी नाम शामिल जी हां

केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में ट्रांसफर

कराने के नाम पर फ्रॉड करने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

• आरोपी द्वारा धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो

खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन / लोकसेवकों को प्रभावित

करता रहा है।

• उक्त आरोपी से संपर्करत् रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर

कदाचरण करने के लिये दो निरीक्षकों को निलंबित किया गया है।

• आरोपी से जप्त मोबाइलों को खंगाला जा रहा है।

ग्वालियर | 05.08.2024 |

घटना का संक्षिप्त विवरण :- क्राइम ब्रांच ग्वालियर को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पुष्पेन्द्र

दीक्षित ( शर्मा ) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर

जो वर्तमान में ग्राम टेकनपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर में रह रहा है। उसके द्वारा भारत सरकार


के माननीय मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर

पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज

बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित करता है।


पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) द्वारा पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश

को भी केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर स्वयं एवं कूट

रचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना


जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना स�