निर्वाचन कार्य के दौरान मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई : NN81

Notification

×

Iklan

निर्वाचन कार्य के दौरान मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई : NN81

14/08/2024 | August 14, 2024 Last Updated 2024-08-14T10:24:05Z
    Share on

 *साहिबगंज*

*जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत*


*दिनांक*~ 14 / 08 / 2024


निर्वाचन कार्य के दौरान मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई





उपायुक्त -सह - जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती के हाथों कार्यालय प्रकोष्ठ में लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के निर्वाचन कार्य के दौरान मृत स्व० जगदेव दास, राजस्व उप निरीक्षक- सह -प्रभारी अंचल निरीक्षक, मंडरो के आश्रित पुत्र  अभिषेक कुमार एवं स्व० दिनेश रविदास, सहायक शिक्षक, उ० प्रा० विद्यालय,  ढोलबज्जा,  राजमहल के आश्रित पत्नी  पिंकी देवी को देय अनुग्रह अनुदान की राशि 15.00000 (पंद्रह लाख) रुपए प्रति आश्रितों को भुगतान किया गया।



मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।