कंचन ओपन माइंस में ग्राम घुल घुली की भूमि को अधिग्रहीत करने को लेकर सामूहिक ग्राम सभा का हुआ आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

कंचन ओपन माइंस में ग्राम घुल घुली की भूमि को अधिग्रहीत करने को लेकर सामूहिक ग्राम सभा का हुआ आयोजन : NN81

31/08/2024 | August 31, 2024 Last Updated 2024-08-31T06:31:50Z
    Share on

 लोकेशन 


नौरोजाबाद//उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


**कंचन ओपन माइंस  में ग्राम घुल घुली की भूमि को अधिग्रहीत करने को लेकर सामूहिक ग्राम सभा का हुआ आयोजन **



उमरिया -साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जोहिला

 क्षेत्र  ओपन खुली कंचन खदान ग्राम  घुल घुली की भूमि को अधिग्रहीत करने को लेकर कोल माइंस जोहिला क्षेत्र के साबेरिया उच्च अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम घुल घुली में ग्राम पंचायत के सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता पर सामूहिक ग्राम सभा किया गया सबसे सर्वप्रथम आए हुए कोल माइंस के अधिकारियों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात ग्राम सभा की शुरुआत की गई घुल घुली ग्राम से आए हुए विशिष्ट नागरिकों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अपनी समस्या बताएं विशिष्ट नागरिकों के द्वारा कोल माइंस को सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर निम्न बिंदुओं को लेकर मांग रखे की कोल इंडिया पुनर्वास, हर परिवार को रोजगार, गाइडलाइन प्रावधान से चार गुना मुआवजा, बाजार एरिया की संपूर्ण भूमि व मकान का कमर्शियल रेट से 4 गुना मुआवजा, बाजार हेतु भूमि अर्जित कर घुल घुली रहठा  मैन रोड में दिया जाए, 50 से 60 ग्रामों को जनहित ग्राही सुविधाएं,


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल, हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल, छात्रावास, विद्युत सब स्टेशन, सोसाइटी, वन चौकी,ग्राम  घुल घुली से अधिग्रहीत न किया जाए,


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्राम घुल घुली में घोषणा की थी कि मैं किसी भी हाल में घुल घुली ग्राम को ओपन माइंस को अधिग्रहीत नहीं करने दूंगा 


किसानो और ग्राम वासियों का कहना है कि हमारी मांगों को बिना पूरा किये कंचन कोल माइंस के द्वारा यदि हमारी भूमि ,मकान अधिग्रहीत किया जाता है तो हम ग्रामवासी ओपन माइंस के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कोल माइंस महाप्रबंधक की होगी, कोल माइंस के उच्च अधिकारीयों  के द्वारा समस्त ग्राम वासियों को समझाइए दी गई एवं अवस्वाशन दिया गया कि हम आपकी सहमति के आधार पर शासन के दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे इस विषय को लेकर साबेरिया सुमन कुमार ने  दी मीडिया को जानकारी।