नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
*नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में वन मंत्री माननीय श्री रामनिवास रावत जी से मिला*।
*मंडला के प्रभारी मंत्री हैं श्री रामनिवास रावत जी
एंकर - नैनपुर। -*कान्हा नेशनल पार्क का एक प्रमुख प्रवेश द्वार नैनपुर के निकट पायली धनौरा में खोले जाने की पूरी संभावना*
*नैनपुर में 50 बिस्तरीय पूर्ण सुसज्जित आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की पूरी संभावना
नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आदरणीय संयोजक श्री विमलेश सोनी जी 28 एवं 29 अगस्त 2024 दो दिनों के लिए भोपाल प्रवास में थे।
कान्हा नेशनल पार्क का एक गेट नैनपुर के निकट पायली धनोरा में खोले जाने हेतु भोपाल में नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री विमलेश सोनी जी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल में माननीय वन मंत्री श्री रामनिवास रावत जी से आज मिले। माननीय श्री रामनिवास रावत जी मंडला के प्रभारी मंत्री हाल ही में बने हैं इसलिए नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने माननीय मंत्री महोदय से कहा लगता है यह हमारे नैनपुर का सौभाग्य है कि नैनपुर को कान्हा नेशनल पार्क का धनोरा पायली गेट की सौगात देने के लिए ही माननीय मंत्री महोदय को मंडला का प्रभार भी मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने एक प्रतिवेदन देकर माननीय मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि कान्हा नेशनल पार्क का एक प्रवेश द्वार नैनपुर के निकट पायली धनोरा में खोला जाए। नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने माननीय वन मंत्री महोदय को बताया यदि कान्हा नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार नैनपुर के निकट खुलता है तो पूरे भारत के सैलानी पर्यटक बहुत आसानी से कान्हा के लिए दर्शन करने आएंगे एवं इस बात की संभावना है कि साल में दस लाख पर्यटक कान्हा आया करेंगे जिससे इस आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। बेरोजगारी दूर होगी। क्षेत्र का विकास होगा।
नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल प्रधान मुख्य वन संरक्षक महोदय से भी मिला। नैनपुर के लिए खुशी की बात है कि कान्हा नेशनल पार्क का गेट पायली-धनोरा में खोले जाने हेतु नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रस्ताव को भोपाल में बहुत ही उत्साह से लिया गया। इस बात की पूरी संभावना है कि नैनपुर नगर साथ दे तो नैनपुर को कान्हा नेशनल पार्क के पायली-धनौरा गेट की सौगात शीघ्र मिल सकती है।
नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल नैनपुर में 50 बिस्तरीय पूर्ण सुसज्जित आयुर्वेदिक अस्पताल खोले जाने हेतु प्रमुख सचिव आयुष तथा माननीय आयुष मंत्री से आज भोपाल में मिला। इस बात की पूरी संभावना है कि नैनपुर में पुराने सिविल अस्पताल के भवन में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेगा।
थांवर पुल का काम शीघ्र पूरा कराये जाने के अभ्यावेदन के साथ नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल 7 अगस्त 2024 को माननीय मुख्य सचिव महोदय से मिल। जिस मंथर गति से थांवर पुल का काम चल रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज भोपाल में माननीय मुख्य सचिव महोदय एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में थांवर पुल का काम शीघ्र पूरा कराने हेतु उचित आदेश प्रसारित करने हेतु अभ्यावेदन दिया। माननीय अपर मुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, भोपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थों को सख्त आदेश दिए कि थांवर पुल का कार्य शीघ्र संपन्न कराया जाए।
इस दौरान नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आदरणीय संयोजक श्री विमलेश सोनी जी ने नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के सूत्रधार श्री सुनील केहरी के साथ माननीय मंत्री श्रीमती संपतिया उईकेजी से सौजन्य भेंट कर नैनपुर के विकास के मुद्दों पर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुडरू चांगूटोला के निकट मानकुंवर नदी में घांघरिया के पास बड़ा पुल शीघ्र बनाने हेतु अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के ऊर्जावान संयोजक श्री विमलेश सोनी जी का भोपाल प्रवास बहुत ही सफल रहा है एवं जिन उद्देश्यों के लिए नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति भोपाल आई थी विश्वास है कि प्रस्तावित नैनपुर जिला क्षेत्र के विकास के लिए नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति सभी जनता के साथ, समर्थन, सहयोग से नैनपुर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करने में सफल रहेगी।