सबसे बेशकीमती सब्जी "पिहरी", खरीददारों की लगी भीड़ : NN81

Notification

×

Iklan

सबसे बेशकीमती सब्जी "पिहरी", खरीददारों की लगी भीड़ : NN81

01/08/2024 | August 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T13:38:49Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203




सबसे बेशकीमती सब्जी "पिहरी", खरीददारों की लगी भीड़

   

 सबसे महंगी सब्जी कम समय के लिए बाजारों में आ गई है. जो बाजार में 600 से 800 रुपये की कीमत पर मिल रही है.



नैनपुर : जायकेदार सब्जियों की बात की जाये तो एक से बढ़कर एक सब्जियां बाजार में मिलती हैं. पहले सब्जियों का एक सीजन हुआ करता था समय समय पर ही कुछ सब्जियाँ खाने को मिलती थी पर अब तो लगभग हर सब्जी हर सीजन में बाजार मे मिल जाती है. परंतु आज भी एक ऐसी सब्जी है, जो एक निश्चित सीजन और निश्चित समय पर ही मिलती है. इस सब्जी का नाम है पिहरी. 



पिहरी बारिश के पहले सीजन में मिलती है और बहुश्किल 20 से 25 दिन ही इस साग का उत्पादन होता है. उत्पादन भी प्राकृतिक तरीके से. जंगल-पहाड़ों में एक निश्चित समय तक उगने वाली पिहरी इन दिनों बाजार में है. जिसकी क़ीमत सभी सब्जियों से ज्यादा आकि जाती हे