नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर को जिला बनवाने नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने कमर कसी।
बहुत जल्द हो सकता है आमरण अनशन से आंदोलन शुरू।
एंकर - सत्येंद्र तिवारी नैनपुर।
जैसा की अगर आप नैनपुर का इतिहास उठा कर देखें तो नैनपुर को नैनपुर के ही अवसरवादी पुत्रों ने निज स्वार्थ के चलते गर्त में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ा हे। शहर प्रगति करता है एक नई ऊंचाई को छूता हे पर नयनों के नगर कहे जाने वाले नैनपुर को हाशिए में रख दिया गया है फिर वो चाहे कोई भी पार्टी का करता धरता हो।नही तो नैनपुर नगर कब से जिले का ताज पहना होता और विकास की ऊंचाइयों को छू रहा होता। इन्ही सब परिस्थितियों को देखते हुए नगर के हित में जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन कर फिर से लड़ाई शुरू की जिसमे सभी वर्ग और पार्टी के लोग शामिल हो कर लड़ाई लड़ रहे हैं।एक सत्र खत्म होते ही अब दूसरा सत्र फिर नए जोश के साथ कंधे से कंधा मिला कर नगर के लिए खड़े हो गए हैं।एक नजर पहले की बातों में डालें और इन बातो में मंथन करें जो इस प्रकार हैं।
नैनपुर 1903 से रेलवे का जंक्शन। 1967 तक डीआरएम ऑफिस नैनपुर में था। 1 नवंबर 1956 को जब मध्य प्रदेश का गठन हुआ तब भी चर्चा हुई थी कि नैनपुर जिला बनेगा।
नैनपुर को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है। प्रमाणिक दस्तावेज से स्पष्ट है कि 2003 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का पहला बिंदु बनाया था नैनपुर को जिला बनाएंगे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दो बार नैनपुर आए दोनों बार उन्होंने नैनपुर को जिला बनाने का वचन दिया।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती रही नैनपुर को जिला बनाने का मिला वादा पूरा होगा इस आस में जनता भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाती रही।
नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के रूप में एक सर्वदलीय समिति ने विगत् वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व 78 दिवसीय महा आंदोलन किया नैनपुर को जिला बनाने के लिए।
नैनपुर को जिला बनाने का आंदोलन इतना उग्र था कि स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक नैनपुर नगर के सामने से गुजरने से घबराने लगे थे।
आपको एक बात बता दें कि पिछले आंदोलन के चलते जिला बनाओ संघर्ष समिति ने भोपाल में हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी को भी इस वावत फाइल दे चुके हैं आपको याद दिलादें उस समय आप मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री हुआ करते थे ।
नैनपुर की जनता पुन: नैनपुर को जिला बनाने संगठित हो चुकी है, संकल्पित हो चुकी है, एकजुट हो चुकी है।
हाल ही में नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति की टीम उगली प्रवास पर गई थी वहां पर भी जिला पंचायत सदस्य ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने नैनपुर जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।
इस बात की पूरी संभावना है कि आमरण अनशन की घोषणा से नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के बड़े आंदोलन का पुनः आगाज होगा। वीजे
नैनपुर की जनता नैनपुर को जिला के लिए दिया गया वचन पूरा करवा कर ही दम लेगी।