*गुना हनुमान टेकरी पर डकैती के मामले में सक्रिय हुई पुलिस*,,,
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
जी हां बड़ी खबर मध्य प्रदेश के गुण शहर से है जहां25 अगस्त की शनिवार की रात्रि में डकैती को अंजाम दिया गया था जिसे लेकर गुना पुलिस के कप्तान संजीव कुमार सिन्हा बा उनकी टीम द्वारा टेकरी पहुंचकर घटनास्थल की,जांच और चोरों को जल्द ही पकड़ने की बात की वही चोरी के विषय में जानकारी देने वाले को उचित नाम की घोषणा भी कर दी
दिनांक 24-25 अगस्त 2024 की मध्यरात में हनुमान टेकरी मंदिर पर 06 अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है, इस घटना पर से कैंट थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 836/24, धारा 332(बी), 310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में किया गया है। डकैती की इस घटना को कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने अथवा उन्हें गिरफ्तार कराने में पुलिस को सहयोग करने वाले को गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा 10,000/-रुपए नगद इनाम से पुरूष्कृत करने की उदघोषणा की गई है। वही टेकरी ट्रस्ट की ओर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानी है जिसमें भी कुछ घोषणा हो सकती है