भारत बंद के सबंध में जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मीटिंग का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

भारत बंद के सबंध में जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मीटिंग का आयोजन : NN81

21/08/2024 | August 21, 2024 Last Updated 2024-08-21T11:11:32Z
    Share on

 *भारत बंद के सबंध में जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मीटिंग का आयोजन*

खबर प्रवीण सिंह चुंडावत 



आज दिनांक 20.08.2024 को जिला कलक्टर महोदय, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 21.08.2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसुचित जाति / जनजाति वर्गों के आरक्षण के सबंध में दिये निर्णय के विरोध में भारत बंद के मध्यनजर समस्त पुलिस अधिकारियो व राजस्व अधिकारियों की बैठक सुबह 10.00 एएम पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ली जाकर भारत बंद के दौरान आने वाली समस्याओं, आवश्यक व्यवस्थाओं का इंतजाम रखने तथा इस दौरान रखी जाने वाली सतर्कता के सबंध में निर्देश दिये गये। तत्पश्चात शाम को 04.00 पीएम पर जिला स्तरीय व्यापार मण्डल, राजनैतिक पार्टियों, ट्रांसपोर्टर, स्कूल तथा कॉलेजों के प्रतिनिधियों, सीलएलजी सदस्यों तथा भीम आर्मी तथा आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली गयी। जिसमें भारत बंद के सबंध में सभी से विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में भीम आर्मी द्वारा रैली निकाल कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। रैली निकाले जाने के मार्ग के बारे में जानकारी ली गयी। व्यापारी संघ द्वारा रैली के दौरान रैली के मार्ग में आने वाली दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में किसी भी संगठन ने पूर्ण बंद रखने से मना किया। रैली के दौरान स्वयंसेवको, पुलिस जाप्ते, मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती के सबंध निर्देशित किया गया। मीटिंग में सभी सगंठनों द्वारा कानुन व्यवस्था को ध्यान में रखकर आवश्यक सहयोग व शांतिपुर्वक ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद नहीं रखने का तय किया गया। यदि किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने का तथा कानुन व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी गयी। यदि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर तथा भडकाउ पोस्ट की जाती है, तो उस खबर के खंडन हेतु तुंरत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया तथा उक्त खबर फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सगंठनों ने रैली तथा ज्ञापन दिये जाने के कार्यक्रम को शांतिपुर्वक करने का आश्वासन दिया। सभी प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी प्रकार से जबरदस्ती किसी के साथ प्रतिष्ठानों को बंद करवाने या बंद के खिलाफ वाले सगंठनो से टकराव नहीं करने बाबत अपनी सहमती दी। इस बैठक में सभी को अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आरक्षण व्यवस्था से सबंधित किसी भी प्रकार छेडछाड नही की जायेगी।


मीडिया प्रकोष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला प्रतापगढ़ (राज.)