तेज बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया में रेत भरी बोरी टिकाकर विभाग ले रहा चैन की नीद हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना - NN81

Notification

×

Iklan

तेज बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया में रेत भरी बोरी टिकाकर विभाग ले रहा चैन की नीद हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना - NN81

19/08/2024 | August 19, 2024 Last Updated 2024-08-18T18:59:57Z
    Share on

 



अभिषेक अग्रवाल जिला संवादाता उमरिया 



बीते 3और4अगस्त को तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत पटेहरा पहुंच मार्ग की पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया किनारे से मिट्टी का कटाव ज्यादा हो जाने के कारण पुलिया का अंश भाग क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था बता दें कि बता दें कि उक्त सड़क एवं पुलिया का निर्माण पीएमजी एस वाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के तहत करवाया गया था 


*जानकारी के बाद भी संबंधित विभाग लोगों की जान से कर रहा खिलवाड़*

बता दें कि क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी संबंधित विभाग को दी गई थी जिसमें संबंधित विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया में रेत से भरी बोरी टीकाकरके लोगों को त्वरित राहत प्रदान की गई है


*सैकड़ो वाहनों का होता है रोज आवागमन*

ग्राम पंचायत पटेहरा से मानपुर के लिए रोज कई स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण कृषक जो कि अपना ट्रैक्टर लेकर के क्षतिग्रस्त पुलिया को पार करते है विगत दो-तीन दिनों से बारिश फिर से तेज हो रही है ऐसे में कही विभाग द्वारा रेत से भरी गई बोरी पर टिकी पुलिया कहीं किसी की जान ना ले बैठे ग्राम पंचायत पटेहरा के समस्त जनता जनार्दन ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से विनम्र अपील की है की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग द्वारा की जा रही अनदेखी को संज्ञान में लेकर क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनर्निर्माण करने की कृपा करें