मंदसौर पुलिस द्वारा बलात्कार के झुठे केस मे फसाने की धमकी देकर
रूपयsa एठने वाले अंतराज्यीय लगातार सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया
श्रीमान अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर महोदय के मार्गदर्शन एवं अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अघीकार पुलसि मंदसौर ग्रामीण सुश्री किर्ती बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि समरथ सीनम के द्वारा एक अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया व एक महीला सहीत दो पुरूषो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना दिनांक 29.08.24 को एक महीला निवासी केलुखेडा जिला रतलाम ने उसके पुत्र कमलेश पिता शिवलाल मालवीय व भाई चैथमल पिता बगदीराम चोहान निवासी लसुडीया भाटी थाना सितामउ के साथ मिलकर सिहोर के एक व्यक्ति निवासी सिहोर के क्लिनीक पर दांतो का ईलाज करवाने के बहाने आई व थोडी देव बेठन के बाद उसका बेटा व भाई चोथमल दोनो आगये व महीला के साथ बलात्कार का झुठा आरोप लगा कर चिल्लाचोठ करने लगे व पुलिस मे रिर्पोट न करने के लिये 5 लाख रूपयें की मांग करने लगे चुकि क्लिनीक के पास ही संचालक का परिवार मोजुद था तथा आस पास अन्य निवासीगण मेाजुद थे तथ क्लिनीक पर अन्य लोग भी मोजुद थे इस स्थिती मे आम लेागो द्वारा विरोध किया गया घटना कि सुचना पर सुक्षमता से जांच करने पर उक्त महीला व उसका पुत्र व भाई एवं उस महीला का दामाद गोपाल पिता उंकारलाल लोहार निवासी रहीमगढ थाना सितामउ के विगत 4-5 वर्षो से इस प्रंकार की गतिवीधीया करते आ रहे बरखेडा केलुखेडा के आस पास कई लोगो से इस प्रकार की ठगी कर चुके है तथा उन्हैल व नागदा जिला उज्जैन मे इस प्रकार की गतिवीधीयो को अ्रजाम दे चुके हे पुरा परिवार एक गिरोह बना कर षठयंत्र पुर्वक लेागों को फसा कर अवेध वसुली करते हे ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अफजलपुर पर अरापीयो के विरूद्व अपराध क्रमांक 235/24 धारा 308(1),308(2), 308(7)एवं 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्व कर आरोपीगण महीला व उसका पुत्र कमलेश व भाई चोथमल को गिरफ्तार यिका गया पुछताछ पर बातया कि महीला के दामाद गोपाल पिता उंकार लाल लोहार निवासी रहीमगढ की योजना अनुसार ही षठयत्र किया गया था तथा गोपाल विगज 05-07 वर्षो से इस प्रकार का षठयंत्र कर भोले भाले लोंगो को फसा कर उनके विडीयो बना कर ब्लेकमेल कर रूपयें एठते हे आरोपी गोपाल वर्तमान मे फरार है। थाना प्रभारी अफजलपुर द्वारा प्रकरण का सुक्षमता से अनुसंधान कर गिरोह मे शामील अन्य व्यक्तियो के सबंध मे पतारसी की जा रही है।