मध्य प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री रामनिवास रावत जी जो मंडला जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं आज दिनांक 01 सितंबर 2024 को मंडला प्रवास पर थे : NN81

Notification

×

Iklan

मध्य प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री रामनिवास रावत जी जो मंडला जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं आज दिनांक 01 सितंबर 2024 को मंडला प्रवास पर थे : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T17:21:41Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203



मध्य प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री रामनिवास रावत जी जो मंडला जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं आज दिनांक 01 सितंबर 2024 को मंडला प्रवास पर थे।



नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल संयोजक श्री विमलेश सोनी जी के नेतृत्व में तथा प्रचार प्रमुख श्री अविनाश नामदेव जी की उपस्थिति में माननीय वन मंत्री से आज मंडला में मिला।


नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कान्हा नेशनल पार्क का एक गेट नैनपुर के निकट पायली नामक स्थान पर खोले जाने की अपनी मांग को पुनः माननीय मंत्री महोदय श्री रावत जी के समक्ष दोहराया


मंडला से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री माननीया श्रीमती संपतिया उईके जी के ओर से भी माननीय वन मंत्री महोदय को एक पत्र लिख नैनपुर के निकट पायली नामक स्थान पर कान्हा नेशनल पार्क का एक गेट खोले जाने की लिखित में अनुशंसा की गई। । मौके पर उपस्थित मंडला के माननीय सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने कहा कि नैनपुर के निकट पायली नामक स्थान पर कान्हा नेशनल पार्क का एक गेट खोला जाना बहुत आवश्यक है एवं इससे नैनपुर के आसपास बेरोजगारी की समस्या बहुत हद तक दूर हो सकेगी। 


चर्चा के दौरान नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के बहुत ही ऊर्जावान संयोजक श्री विमलेश सोनी जी ने माननीय वन मंत्री महोदय को बताया कि चूंकि नैनपुर रेल मार्ग से संपूर्ण भारतवर्ष से सीधे जुड़ा है इसलिए कान्हा नेशनल पार्क का नैनपुर के निकट पायली नामक स्थान पर एक गेट खोले जाने से साल में लगभग 10 लाख पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क पायली गेट से दर्शन करने आएंगे। लगभग 3000 टैक्सियां चलेंगी। 70 से 80 बड़े होटल खुलेंगे। बेरोजगारी से त्रस्त इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। सरकार को भी साल में लगभग पांच करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। 


माननीय वन मंत्री श्री रामनिवास रावत जी ने नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि वे कान्हा नेशनल पार्क का नैनपुर के निकट पायली गेट खोले जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर इस प्रस्ताव का अनुमोदन करवाएंगे।