जिरियाटिक कैंप नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर जवाली मे 155 सियानों का किया गया उपचार : NN81

Notification

×

Iklan

जिरियाटिक कैंप नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर जवाली मे 155 सियानों का किया गया उपचार : NN81

13/09/2024 | September 13, 2024 Last Updated 2024-09-13T05:55:14Z
    Share on

 जिरियाटिक कैंप नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर जवाली मे 155 सियानों का किया गया उपचार



आयुष विभाग जिला कोरबा के आयुष प्रमुख अधिकारी डॉक्टर शर्मा जी के दिशा निर्देश में छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत जिरियाट्रिक कैंप नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयुर्वेद ग्राम जवाली के बाजार पारा मंच में वृहद स्तर पर आयोजित की गई जिसमें 155 सियानों के उपचार के साथ 142 लोगों का पंजीयन कर रक्त जांच बीपी जांच भी किया गया उक्त शिविर के प्रारंभ में धन्वंतरी भगवान की तैलीय चित्र की पूजा अर्चना ग्राम के सरपंच संगीता कंवर ,विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र डांडिया ,विद्यालय प्रमुख  वीरेंद्र नामदेव समाज प्रमुख छेछ मन हीरा सिंह शिवरतन रामकिशुन पंच ,एम टी तीज बाई, सी एच ओ मैडम, स्वयंसेवक दीपक पटेल ,ग्राम कोटवार फागुन दास सहित शिविर के प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि राय जी, एस के पंडा, रश्मि मैडम जी द्वारा किया गया‌‌ । वर्तमान समय के जीवन शैली को सुधार कर आयुर्वेद पद्धति को अपनाते हुए अनुशासित जीवन हेतु उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जिसमें ऋतुचर्या में मौसम के अनुसार क्या खाएं क्या पिए आहार में ,कैसे रहे बिहार में, क्या ना करें अपथ्य में द्वारा जनहित में प्रसारित जानकारी मुंनादी चो़गा के माध्यम से किया गया । हर दिन हर घर आयुर्वेद करो योग रहो निरोग स्वस्थ जीवन के 10 सूत्र और स्वस्थ जीवन के तीन आधार को प्रकाश साउंड के माध्यम से उपस्थित ग्राम वासियों को बतला कर समझाया गया ।आयुष्मान आरोग्य मंदिर जवाली से जुड़कर समस्त ग्रामीण जन योग व्यायाम प्राणायाम से व्यायाम अनुदेशक से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं ।शिविर के दूसरे पंजीयन चरण में निशुल्क रक्त जांच व बीपी की जांच कर्ष मैडम द्वारा किया गया और आगे दुर्बल कमजोर रोग ग्रस्त ग्रामीणों को क्रमशः प्रवीण महंत द्वारा पर्ची बनाकर उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों के पास उपचार हेतु भेजा गया जिसमें वात रोग, संधिवात, सायटिका ,गठिया जोड़ों का दर्द ,बवासीर ,दमा,सर्दी जुकाम, कमजोरी ,रक्तचाप ,मधुमेह, पेट से संबंधित बीमारियों हेतु दवाइयां लिखते हुए अनुशासित जीवन शैली आहार विहार नियंत्रण योग प्राणायाम हेतु सलाह दिया गया ।


दवाइयां को किस प्रकार से खाना है और उसका वितरण में प्रेमकुमार अनंत - बाकी मोगरा ,रामकुमार कौशिक- पर सदा ,सुभाष सिंह -चाकाबुड़ा द्वारा किया गया इस जिरियाटिक शिविर में आसपास के गांव बुंदेली ,कसाई पाली चाकाबुडा ,कोलिया मुंडा आदि गांव के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया इससे शिविर को सफल बनाने हेतु एक सप्ताह पूर्व से प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी स्वयं डॉक्टर रवि राय ,औषधि संयोजक डीपी इंदुवा ,राधेलाल कुर्रे ,परिचारक होरीलाल निषाद ने किया । शिविर में स्वल्पाहार के साथ-साथ आयुर्वैदिक काढा उपस्थित सभी लोगों को दिया गया।