नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81,के लिए नैनपुर से
9399424503
31 अगस्त से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर स्तर पर वृक्षारोपण कर किया गया शुभारंभ
शासन के निर्देशानुसार आज 31 अगस्त से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर अंतर्गत परियोजना स्तर, सेक्टर स्तर,282 आंगनबाडी केंद्रों में,एक लाख एक साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केंद्रों में जनप्रतिनिधियों आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया एवं इसी के साथ पोषण अभियान का शुभारम्भ किया गया है इस आयोजन के अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 बजे से 12 बजे तक वृक्षारोपण किया गया एवं 12 बजे से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण के साथ मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा web cast को भी सुना गया आज से प्रति दिवस प्रति सप्ताह दिए गए कैलेंडर अनुसार पोषण अभियान की गतिविधि की जाएगी पोषण माह के आयोजन का उदेश्य गर्भवती, महिलाओ, स्तनपान कराने वाली माताओ,6 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में पोषण को समग्र रूप से विकसित करने का प्रयास किया जाना है |