जिलाधिकारी ने बैठक में दी शक्त हिदायत पराली जलाना पड़ेगा भारी : NN81

Notification

×

Iklan

जिलाधिकारी ने बैठक में दी शक्त हिदायत पराली जलाना पड़ेगा भारी : NN81

20/09/2024 | सितंबर 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T05:11:18Z
    Share on

 *लोकेशन* बरेली 


*रिपोर्टर* ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 


*हेडिंग* जिलाधिकारी ने बैठक में दी शक्त हिदायत पराली जलाना पड़ेगा भारी 



*स्लाग* बरेली में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की जबकि 

बैठक में निर्देश दिये गये कि डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु जो कर्मी लगाये गये हैं उनके कार्य की  समीक्षा करें और जिनके द्वारा एक सप्ताह में 350 से कम गाटो का सर्वे किया गया हैं उन कार्मियों की बैठक बुलाकर स्पष्ट बतायें कि कार्य नहीं करेंगे तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि पिछले तीन वर्ष का डेटा ले लें, जिन गांवों में पराली जलाने के केसस हुये हैं उनके बीडीओ/एडीओ पंचायत/एडीओ कृषि/ लेखपाल/प्रधान/सचिव/सीओ/एसएचओ को बुलाकर बैठक कर लें और लोगों सचेत कर दें कि गांवों में पराली जलने की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। बैठक में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष पराली जलाने से रोकने हेतु कमेटी बनी थी उसमें आवश्यकतानुसार संशोधन करते हुये कमेटियों को सक्रिय कर दिया जाये।बैठक में निर्देश दिये गये कि कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों को नोटिस भेजा जाये कि एस0एम0एस0 लगवाने हेतु विभाग की गाइड लाइन्स हैं। अतः एसएमएस अनिवार्य रुप से लगवायें।किसानों को कटी पराली को गौशाला भेजने या सी0बी0जी0 प्लांट भिजवाने के लिये प्रेरित किया जाये। जिन गांवों में पराली जलाने की घटनाएं विगत वर्ष मिली थी वहां विशेष रूप से वेस्ट डिकम्पोजर अनिवार्य रूप से बटवाया जाये, जिससे लोग पराली से खाद बना सकें। बैठक में निर्देश दिये गये कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले लोगों का आधार कार्ड उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बनना है इस हेतु काफी लम्बित प्रकरण हैं। अतः इनका भी निस्तारण किया जाये।  बैठक में समस्त बी0डी0ओ0 को निर्देश दिये गये कि जनपद में प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड का सत्यापन कल तक पूर्ण करा लिया जाये तथा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का भी सत्यापन कल तक करा लें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह प्रत्यक्ष रूप से तथा समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।