नव दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

नव दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई संपन्न : NN81

26/09/2024 | September 26, 2024 Last Updated 2024-09-26T10:34:25Z
    Share on

 नव दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई संपन्न 



नानपारा बहराइच I नगर नानपारा के प्राचीन विश्वनाथ मन्दिर के प्रांगण में श्री नव दुर्गा पूजा समिति की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष सुदर्शन यज्ञसैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन दिलीप जायसवाल ने किया।बैठक मेंआगामी नवरात्रि में होने वाली दुर्गा पूजा की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

विश्वनाथ मन्दिर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने नव दुर्गा पूजा समिति से नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सकुशल मानने के निर्देश दिए गए।नवरात्रि के पर्व की तैयारी बैठक में संतोष पोरवाल रहुल कश्यप,मायाराम, मनोज मिश्रा,संतोष कुमार,जसवंत मिश्रा, गणेश सिंह,राम कुमार गुप्ता,करन यज्ञसेनी, पुजारी पुरन मल,राघवेंद्र,दिब्य प्रकाश शर्मा एवम जानू शर्मा सहित अन्य सहयोगी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।