ग्राम झल्लार में पुलिया को बजरी डालकर चालू किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम झल्लार में पुलिया को बजरी डालकर चालू किया गया : NN81

03/09/2024 | September 03, 2024 Last Updated 2024-09-03T09:43:58Z
    Share on

 ग्राम झल्लार में पुलिया को बजरी डालकर चालू किया गया


ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष इस तरह बजरी डालकर पुलिया को चालू तो कर दिया जाता है हर वर्ष नेता और मंत्रियों के द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि अगले वर्ष  पुलिया बन जाएगा परंतु आज तक नहीं बन पाया है पहले जैसा ही आज भी पुलिया पर बजरी डाल दिया गया है बजरी डालने के बाद सब लोग भूल जाते हैं कि यहां पुलिया बना है कि नहीं और बरसात फिर से चालू होता है और फिर से टूट जाता है इस तरह का कार्यक्रम कब तक चलता रहेगा मैं शासन और प्रशासन से पुनः निवेदन कर रहा हूं जो की झालर की दोनों पुलिया पूरी तरह से टूट चुकी हैं उनको नया बनाया जाए ।

जयस जिला प्रवक्ता सालकराम धुर्वे