ग्राम झल्लार में पुलिया को बजरी डालकर चालू किया गया
ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष इस तरह बजरी डालकर पुलिया को चालू तो कर दिया जाता है हर वर्ष नेता और मंत्रियों के द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि अगले वर्ष पुलिया बन जाएगा परंतु आज तक नहीं बन पाया है पहले जैसा ही आज भी पुलिया पर बजरी डाल दिया गया है बजरी डालने के बाद सब लोग भूल जाते हैं कि यहां पुलिया बना है कि नहीं और बरसात फिर से चालू होता है और फिर से टूट जाता है इस तरह का कार्यक्रम कब तक चलता रहेगा मैं शासन और प्रशासन से पुनः निवेदन कर रहा हूं जो की झालर की दोनों पुलिया पूरी तरह से टूट चुकी हैं उनको नया बनाया जाए ।
जयस जिला प्रवक्ता सालकराम धुर्वे