आज ग्राम डगांवाशंकर में ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी की बैठक संपन्न की गई जिसमें ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या बताई। कुछ महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, बहुत से परिवार ऐसे भी थे जिनको गैस कनेक्शन एवम् पीएम आवास योजना प्राप्त नहीं हुआ।
बैठक में एक बड़ी समस्या सामने आई जो की ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान है डगावाशंकर के भीमपुरा मोहल्ला मैं 11 KV बिजली लाइन बीच मोहल्ले से निकली गई जो की सभी ग्रामीणों के घर के सामने से झूलती हुई निकली है। कई बार लाइन के वायर भी टूटे जिससे बड़ी दुर्घटना टली, ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। आज भीम आर्मी की बैठक में संभाग अध्यक्ष महेंद्र काशिव ने कहा इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर पास जायेंगे, और अगर 11 kb के तार अगर मोहल्ले से नही हटाए गए तो बहुत जल्द बिजली विभाग का घेराव करेंगे।
आदिवासी महिला कृष्णा बाई ने बताया की मुझे अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला मेरे घर में पानी भरा रहता है लेकिन मुझे कोई राहत नही मिलती। उपस्थित महेंद्र काशिव, कृष्णा बाई, महेंद्र मानिक , सोहन कोगरे, आनन्द काशिव, अशोक , सुंदरलाल, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।