नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली रैली : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली रैली : NN81

20/09/2024 | September 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T06:44:30Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से


 नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली रैली

 और बनाया मानव श्रंखला



एंकर - नैनपुर  -  स्वच्छता ही सेवा  राष्ट्रव्यापी अभियान प्रतिवर्ष के अनुसार 2अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्छ  में मनाया जाता हे । उसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस के दिशानिर्देश पर नगर पालिका के सभी  पार्षदों के सहयोग से दो अक्तूबर तक लगातार कार्यकम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे आज नवीन माध्यमिक शाला में स्वच्छता सैनिकों और स्कूली बच्चों के द्वारा ह्यूमन चेन (स्वच्छता मानव)बनाकर और  रैली निकाल कर  जनता को स्वच्छता का संदेश दिया और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की।इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत आभियान ब्रांड एम्बेसडर सत्येन्द्र तिवारी,सुमित हरदहा, राम गोहिया,और नगर पालिका के स्वच्छता सैनिक शामिल रहे।