गंजबासौदा
20 /9 /24
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
हेडिंग थागता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित हुई
गंजबासौदा आचार्य विद्या वैली हा.से.स्कूल के 10 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय शालेय थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ।यह प्रतियोगिता दतिया में 20 से 24 सितंबर 2024तक आयोजित होगी।विद्यालय के छात्र अनित्व समैया, पार्थ शर्मा, त्रिशिला भार्गव, हर्षिता, ऋषिराज, संस्कार, सोमेश, हरिओम,सोनम,आराध्या आज दतिया में अपना जलवा बिखेरने के लिए रवाना हुए।संस्था संचालक श्री प्रणय सर,पंकज सर,सतेन्द्र सर,अशोक सर,संस्था प्राचार्य प्रकाश शर्मा, सिद्धार्थ सर , प्रतिभा मिश्रा,कनिका शुक्ला,विशाल सर ,सोनिका मैम,पारुल मैम,सुजल सर उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्राचार्य ने तिलक लगाकर स्वागत किया तथा खेलों का महत्व बताते हुए खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया।