सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन : NN81

Notification

×

Iklan

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन : NN81

17/09/2024 | September 17, 2024 Last Updated 2024-09-17T05:33:35Z
    Share on

 *सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन*



    उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह मय क्यूआरटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफोर्म नम्बर 1 पर एक अज्ञात व्यक्ति लावारिस स्थिति में अकेला घूम रहा था । उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा गया, जो कि दिमागी रूप से कमजोर लग रहा था, ऐसी स्थिति में अकेला घर जाने में असमर्थ था। उक्त व्यक्ति से संबंध में उसके परिवारीजन को सूचित किया गया। उक्त व्यक्ति के परिजन द्वारा उसके ममेरे भाई थाना भेजा गया जिनके द्वारा बताया गया कि वो उपरोक्त दिमागी रूप से कमजोर है जिसकी दवा चल रही हैे ये बिना बताये घर से निकल आया था। उक्त व्यक्ति को उसके ममेरे भाई के सुपुर्द किया गया। 

परिजन द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद देते हुए आभार जताया।