ग्राम आमसेल में डेंगू से बचाव हेतु निरंतर लार्वा सर्वे किया जा रहा है : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम आमसेल में डेंगू से बचाव हेतु निरंतर लार्वा सर्वे किया जा रहा है : NN81

05/09/2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-05T07:42:46Z
    Share on

 ग्राम आमसेल में डेंगू से बचाव हेतु  निरंतर लार्वा सर्वे किया जा रहा है


30 तारीख को गांव में मलेरिया डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फॉगिंग कराई गई तथा डेंगू प्रभावित एरिया में में बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोली वितरित की जा रही है लार्वा सर्वे एएनएम वर्षा मालवीय द्वारा लोगों को समझाइए दी गई  कि अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दे साफ सफाई का ध्यान रखें इस दौरान आशा सुपरवाइजर करुणा सोनी आशा कार्यकर्ता सुनीता देवड़ा द्वारा लार्वा पाए गए कंटेनर खाली कराए गए