ग्राम आमसेल में डेंगू से बचाव हेतु निरंतर लार्वा सर्वे किया जा रहा है
30 तारीख को गांव में मलेरिया डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फॉगिंग कराई गई तथा डेंगू प्रभावित एरिया में में बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोली वितरित की जा रही है लार्वा सर्वे एएनएम वर्षा मालवीय द्वारा लोगों को समझाइए दी गई कि अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दे साफ सफाई का ध्यान रखें इस दौरान आशा सुपरवाइजर करुणा सोनी आशा कार्यकर्ता सुनीता देवड़ा द्वारा लार्वा पाए गए कंटेनर खाली कराए गए