डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है NN81

Notification

×

Iklan

डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है NN81

06/09/2024 | September 06, 2024 Last Updated 2024-09-06T06:54:28Z
    Share on





 हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 

सकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय गुलाटी में  मनावर ब्लाक के समस्त शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस उत्सव कार्यक्रम मे विशेष अतिथि डाक्टर संजय जी मुवेल (बी एम ओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर),मुख्य अतिथि किशोर जी बागेश्वर बी आर सी सी, कार्यक्रम अध्यक्ष तुकाराम जी पाटीदार एवं नवीन जी अत्रे, हुकुमचंद जी पाचुरेकर, भागीरथ जी राठौड़, संदीप जाजमे सामाजिक कार्यकर्ता  एवं   बालीवुड  अभिनेता, प्राचार्य प्रताप अंचल सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर के मंच पर आसीन हुए। तत्पश्चात शिक्षक दिपेंद्र जी पाठक द्वारा मां शारदे वंदना प्रस्तुत की।

ममं  पर अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस बिच उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको का सम्मान मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था मनावर द्वारा  किया गया। 

तुकाराम जी किराड़े, श्रीमती सुनीता जी बागेश्वर, श्रीमती सपना जी सोलंकी, श्रीमती श्वेता जी भाटी,विजय कुमार चोयल, रविन्द्र जी रणदा, रूमाल जी जमरा,विजय सिंह जी मण्डलोई उक्त शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मंच आशिन अतिथियों द्वारा पुष्प माला साल श्रीफल से सम्मान किया गया।

उक्त कार्यक्रम के संयोजक 

श्री राम जी शर्मा (परिन्दा)

दिपेंद्र जी पाठक (राजा पाठक)

प्रकाश जी वर्मा, मुकेश जी मेहता,

द्वारा सफल एवं संपन्न कराने में मुख्य भूमिका अदा की।

इस शुभ अवसर पर विशेष अतिथि डाक्टर संजय जी मुवेल एवं अतिथि संदीप जाजमे की ओर से सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप क़लम दिया गया। मानव जीवन का सबसे बड़ा हथियार क़लम को माना गया है। उक्त कार्यक्रम में करिब 180 शिक्षक शिक्षीकाये उपस्थिति थें।

अतिथियों के उद्बोधन मेंछ डाक्टर मुवेल साहब ने एवं बी आर सी सी बागेश्वर साहब ने प्राथमिक शिक्षक को निव का पत्थर से आकलन करते हुए कहा की जैसे मकान अपनी निव की मजबूती पर निर्भर रहता है। वैसे ही प्रत्येक बच्चा प्राथमिक शिक्षक की शिक्षा पर निर्भर रहता है।

यही से उसके शिक्षण जीवन की शुरुआत होती है।

उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री राम शर्मा 

(परिन्दा)ने किया।

आभार शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय गुलाटी के शिक्षक  हुकुमचंद अगल्चा जी द्वारा माना गया।