श्री राधा अष्टमी मेले पर रोडवेज बस की व्यवस्था रही भरपूर, दर्शनार्थियों ने की सराहना : NN81

Notification

×

Iklan

श्री राधा अष्टमी मेले पर रोडवेज बस की व्यवस्था रही भरपूर, दर्शनार्थियों ने की सराहना : NN81

13/09/2024 | September 13, 2024 Last Updated 2024-09-13T05:48:10Z
    Share on

 *श्री राधा अष्टमी मेले पर रोडवेज बस की व्यवस्था रही भरपूर, दर्शनार्थियों ने की सराहना 



श्री धाम बरसाना में श्री राधा अष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की सभी संस्थाओं का भरपूर योगदान रहा जिसमें सबसे सराहनीय कार्य उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का रहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष दर्शनार्थियों को बसों का इंतजार नही करना पड़ा।

ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा द्वारा इस वर्ष बसों का संचालन अपनी सूज बुझ के साथ कराया जिसके कारण किसी भी दर्शनार्थी को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। जिनका सहयोग मथुरा डिपो के साथ साथ आगरा परिक्षेत्र की टीम द्वारा किया गया मथुरा और आगरा परिवहन विभाग के अथक प्रयास से ही भारी बरसात के बीच इस लख्खी मेले मै उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कार्यों को सराहना मिली।

मथुरा जनपद मैं दूर दूर से आए दर्शनार्थियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक के दिशा निर्देशन सही हाथों मैं है इसी लिए इस तरह का बड़ा आयोजन परिवहन विभाग द्वारा सुगम और सफलता के साथ संपन्न कराया।