जिला आपूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा 07 प्रतिष्‍ठानों से 14 घरेलू गैस सिलेण्‍डर किये गये जप्‍त : NN81

Notification

×

Iklan

जिला आपूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा 07 प्रतिष्‍ठानों से 14 घरेलू गैस सिलेण्‍डर किये गये जप्‍त : NN81

24/10/2024 | अक्टूबर 24, 2024 Last Updated 2024-10-24T07:22:31Z
    Share on

 *जिला आपूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा 07 प्रतिष्‍ठानों से 14 घरेलू गैस सिलेण्‍डर किये गये जप्‍त*

गुना 23 अक्‍टूबर 2024


एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट



कलेक्‍टर द्वारा डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री तुलेशवर कुर्रे, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी  शिवराम सिंह कुशवाह तथा उनके दल ब्रजेन्‍द्र सिंह राजपूत, ब्रजनारायण केवट एवं विक्‍की ओझा के द्वारा गुना जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरूपयोग पर रोक लगाने हेतु विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों की जांच की गई। जहां पर घरेलू गैस सिलेण्‍डर का दुरूपयोग किये जाने पर गजक भण्‍डार से 04, मॉं कालका रेस्‍टोरेंट बूढे़ बालाजी चौराह से 02, श्री बालाजी होटल सकतपुर रोट से 03, जैन होटल बूढेबालाजी चौराह से 01, राजू मिष्‍ठान भण्‍डार बूढे़ बालाजी चौराह से 01, डालचंद की होटल से 01 घरेलू गैस सिलेण्‍डर मौके पर जप्‍त किया गया है तथा 01 स्‍थान पर अवैध रिफिलिंग करने पर 02 घरेलू गैस सिलेण्‍डर जप्‍त किए गए। मौके पर 07 प्रतिष्‍ठानों से कुल 14 घरेलू गैस सिलेण्‍डर जप्‍त किये गये।


वही सवाल यह भी खड़ा होता है कि आसानी से दुकानदारों को घरेलू सिलेंडर उपलब्ध कैसे हो जाता है एजेंसी कि इसकी जिम्मेदारी होनी चाहिए लेकिन दुकानदारों पर तो कार्रवाई होती है लेकिन जो लोग एजेंसी के कार्य कर रहे हैं और दुकानदारों को घरेलू सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है उन पर आखिर कारवाई कब होगी इसी का नतीजा यह रहता है कि किसी आम परिवार को जब अर्जेंट में सिलेंडर चाहिए तो एजेंसी पर भी उसे सिलेंडर प्राप्त नहीं होता तब उसे पर क्या विधि है यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल