21 नवंबर को धर्म संसद में शामिल होंगे शंकराचार्य
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि 21 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में देश-विदेश के साधु संत भगवान शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को धर्म संसद के लिए शंकराचार्य अभिमुक्तस्वरानन्द सरस्वती जी ने भी आने का आश्वासन दिया है, शंकराचार्य भगवान ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए हम 21 नवंबर को वृंदावन में होने वाली धर्म संसद में जाएंगे.श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि 16 देशों के न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस धर्म संसद में शामिल होंगे और कनाडा से वन देवी माताजी भी ने भी आने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नीरन गौतम जी द्वारा प्रयास किया जा रहा है की संपूर्ण विश्व से सभी सनातनी हिंदू एकत्रित होकर इस धर्म संसद की शोभा बढ़ाएंगे. श्री कृष्णा जन्मभूमि संघर्ष न्यास के संयोजक जगतगुरु ज्ञान सागर महाराज जी ने कहा कि इस धर्म संसद के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी आने का आश्वासन दिया है. श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय भाई जोशी जी इस धर्म संसद में मुख्य वक्ता होंगे. न्यास की राष्ट्रीय महामंत्री अभिजीत विसेन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी भाई साहव भी धर्म संसद में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस धर्म संसद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर है. इस धर्म संसद करने का उद्देश्य है कि भगवान श्री कृष्ण मंदिर में किन-किन संतों की गवाही लगवाई जाए, गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए, और संपूर्ण ब्रज क्षेत्र से मीट मांस अंडा मछली बिक्री पर रोक लगाई जाए,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि धर्म संसद में होने वाले फैसले को प्रयागराज कुंभ में रखा जाएगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य बद्रीस जी महाराज ने कहा कि मुगल शासको ने हमारे मंदिरों पर तलवार के दम पर कब्जा किया था, हम न्यायालय के सहयोग से और कलम की ताकत से यह लड़ाई जीतेंगे, संत मोहिनी शरण महाराज ने कहा था कि ब्रिज भूमि में हम सभी सनातनी हिंदुओं को जगाएंगे और श्री कृष्ण जन्म मंदिर के लिए एकत्रित करेंगे, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरव गौड़ ने कहा कि ब्रजभूमि के सभी संत भगवान इस धर्म संसद में शामिल होंगे. राष्ट्रीय मंत्री अतुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हम सबके आराध्या हैं और अपने भगवान मंदिर के लिए हम सभी सनातनी धर्म संसद में पहुंचेंगे.इस मौके पर डॉक्टर जमुना शर्मा ,राष्ट्रीय महा मंत्री अश्विनी शर्मा, गिर्राज वाल्मीकि, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता जयराम शर्मा,राजेश पाठक महामंत्री राजेश चतुर्वेदी शास्त्री, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, रिचा शर्मा,जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह कमल,आशु दीक्षित, कन्हैया कौशिक,राहुल गौतम आदि उपस्थिति रहे.