*सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाहा ने वितरित किए 51 जरूरतमंद महिलाओं को चेक वितरित*
निज प्रतिनिधि
*ग्वालियर।* उन महिलाओं एवं लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिनके हाथों में दीपावली से पूर्ण सहयोग राशि के चेक मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दिए, सहयोग राशि पाने वाली इन महिलाओं ने श्री कुशवाह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे दीन- दु:खियों एवं जरूरतमंदों का हमेशा से सहयोग करते रहते हैं,एवं पुण्य एवं भलाई का काम कर रहे हैं।
यह नजारा था,ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा के समाधिया कॉलोनी का जहां शिवा प्लाजा में स्थित कार्यालय में गुरुवार को सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने क्षेत्र के जरूरतमं लोगों एवं महिलाओं सहित 51 लोगों को अपनी जनसंपर्क निधि से सहयोग राशि के चेक वितरित किए। यह राशि जरूरतमंद महिलाओं एवं लोगों को शिक्षा, भरण- पोषण, बीमारी के इलाज सहित आम लोगों की मदद के लिए वितरित की जाती हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री कुशवाह पिछले कई वर्षों से प्रतिमाह तीन -चार बार अपनी जनसंपर्क निधि की राशि का वितरण करते आ रहे हैं । चेक पाने वाली महिलाओं में श्रीमती हेमलता, कृष्णाबई, सहित कई महिलाएं शामिल थी। मंत्री श्री नारायनसिंह कुशवाह के बेटे श्री कृष्ण पाल सिंह कुशवाह ने भी जरूरतमंद महिलाओं को चेक वितरित किए।इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चियां आदि एवं उपस्थित रहे।