अवकाश दिवसो में भी खुली रहेगी राशन दुकाने : NN81

Notification

×

Iklan

अवकाश दिवसो में भी खुली रहेगी राशन दुकाने : NN81

25/10/2024 | अक्टूबर 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T06:35:46Z
    Share on

 विदिशा  लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


 के सांथ बाल मुकुंद माली




अवकाश दिवसो में भी खुली रहेगी राशन दुकाने 


विदिशा, दिनांक 24 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले के राशन कार्ड व पात्रता पर्ची धारको को शासकीय उचित मूल्य दुकानो से राशन प्राप्ति में किसी भी प्रकार के व्यवधान ना हो को ध्यानगत रखते हुए भण्डारण व उठाव के कार्य समय सीमा में पूरे कराए जा रहे है। इसके अलावा दीपावली त्यौहार को ध्यानगत रखते हुए अवकाश दिवसो में भी जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकाने खुली रखकर पात्रताधारको को नियमानुसार राशन का वितरण यथावत जारी रखने के निर्देश दिए गए है। 

कलेक्टर श्री सिह के द्वारा दिए गए निर्देशो का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारो को प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न के लिए एक से 31 तारीख तक परिवारो को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। अक्टूबर माह में दीपावली त्यौहार के दरम्यिान जो शासकीय अवकाश रहेगे उन अवकाशो मंे भी उचित मूल्य दुकानो से राशन प्रदाय का कार्य किया जाएगा। ततसंबंध मंे सभी एसडीएमो को भी वितरण प्रणाली की समीक्षा कर जारी निर्देशो के पालन कराने हेतु अपेक्षित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शहरी क्षेत्र में 72 व ग्रामीण क्षेत्रो में 580 इस प्रकार कुल 652 दुकाने संचालित की जा रही हैं इन दुकानो से पात्रता परिवारो का निःशुल्क खाद्यान्न गंेंहू चावल का वितरण किया जाता है। जिले में कुल दो लाख 54 हजार 565 परिवार में से दो लाख 21 हजार 60 परिवार राशन प्राप्त करते है। अब तक 87 प्रतिशत कार्डधारको के द्वारा राशन प्राप्त किया जा चुका है शेेष परिवारो से विभाग के माध्यम से अपील की गई है कि दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अपनी सुविधा के अनुसार अवकाश दिवसो में भी राशन प्राप्त कर सकते है।