जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन एवं करनवास थाना व कलीपीठ थाने के प्रभारीयों के संयुक्त प्रयासों से गोवंशों के गले में बांधे गए रेडियम के बेल्ट : NN81

Notification

×

Iklan

जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन एवं करनवास थाना व कलीपीठ थाने के प्रभारीयों के संयुक्त प्रयासों से गोवंशों के गले में बांधे गए रेडियम के बेल्ट : NN81

09/10/2024 | October 09, 2024 Last Updated 2024-10-09T05:25:08Z
    Share on

 जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन एवं करनवास थाना व कलीपीठ थाने के प्रभारीयों के संयुक्त प्रयासों से गोवंशों के गले में बांधे गए रेडियम के बेल्ट।


रिपोर्ट,अमन इंकलाबी



ब्यावरा: विगत कई दिनों से निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से निरंतर निराश्रित गोवंशों की सेवा का कार्य हिंदू हेल्पलाइन जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा जी कर रहे हैं, अब जनसेवा के साथ-साथ गौसेवा में भी पुलिस विभाग अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं, इसी का एक नजारा करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट जी एवं कालीपीठ थाना प्रभारी शिवचरण यादव जी के साथ देखने को मिला जहां पर दोनों थाना प्रभारीयों ने दुर्घटनाओं में शिकार ना हो गौमाता उसके लिए निराश्रित गोवंशों के गले में हिंदू हेल्पलाइन जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा जी के साथ मिलकर रेडियम के बेल्ट बांधे एवं  लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया


एवं यह संदेश दिया की पुलिस विभाग जन सेवा के साथ-साथ गौ सेवा भी कर रहा है, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा जी की टीम निरंतर क्राइम को कम करने एवं गोवंशों को बचाने का कार्य निरंतर कर रही है,जिस पर जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन रोहित शर्मा ने एसपी आदित्य मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया एवं संयुक्त रूप से दोनों थाना प्रभारीयों का भी आभार दिया इस मौके पर करनवास थाना एवं कालीपीठ थाने का संपूर्ण स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।