अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भाजपायुमो के जिला अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, गंभीर आरोप लगाए : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भाजपायुमो के जिला अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, गंभीर आरोप लगाए : NN81

19/10/2024 | अक्टूबर 19, 2024 Last Updated 2024-10-19T09:50:51Z
    Share on

 जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य

लोकेशन शमशाबाद

अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भाजपायुमो के जिला अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, गंभीर आरोप लगाए


देवेश मीणा बोले- गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन बना मूकदर्



देर ही सही पर अब धीरे-धीरे जिलेभर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठना शुरू हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा के पुत्र देवेश मीणा ने अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध मोर्चा खोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ग्रामीणों से अपील की है कि 'शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के जिन भी गांव में अवैध शराब बिक का रही है मेरे नंबर पर उसकी जानकारी भेजी जाए'। यह अपील खूब वायरल हो रही है और इस पोस्ट पर सैकड़ों नागरिक कमेंट कर रहे हैं। श्री मीणा कहना है कि अगर गांव-गांव में जाकर शराब को अवैध तरीके से अधिक मूल्यों में बेची जाती है तो यह गैरकानूनी है लेकिन प्रशासन जानते चूझते मौन बना हुआ है या मौन स्वीकृति ठेकेदार को दिए हुए हैं। हालात यह है कि जिले के करीब दो हजार गांवों में यह शराब


बेची जा रही है।



उनके पास पूरे ग्रामीण अंचल से अवैध शराब विक्री की शिकायत आ रही थी और मैं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हूं मेरे पास भी संपूर्ण जिले से अनेक स्थानों से

शमशाबाद विधानसभा के जिन भी गाँव में अवैध शराब बिक रही है मेरे नंबर पर उसकी जानकारी भेजें


अवैध शराब विक्री की लगातार शिकायत आ रही थी। इसलिए यह पोस्ट डालना पड़ा। जल्द ही अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कुछ ठोस कदम उठाऊंगा। श्री मीणा ने बताया कि विदिशा जिले में जब से इस नए ठेकेदार का ठेका हुआ है तब से अवैध शराब बिक्री और अधिक बढ़ गई है। जिलेभर में एक ही ठेकेदार है इसलिए वह और खुल्ला हो गया है।


सांठ-गांठ के भी लगाए आरोप


देवेश मीणा ने बताया कि अवैध शराब बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है लेकिन लगता है उनके कानों पर जूं भी नहीं रेंगती क्योंकि विदिशा जिले में लगभग 2 हजार गांव हैं और अधिकांश गांव में अवैध शराब

विक्रय हो रही है। ऐसे लगातार लोग

आरोप लगा रहे हैं। यही चर्चा सार्वजनिक स्थलों पर भी हो रही है। जबकि ठेकेदार को केवल अपनी स्वीकृत दुकान से ही शराब नियत मूल्य पर विक्रय करने की अनुमति है। अगर ऐसे में गांव-गांव में जाकर शराब को अवैध तरीके से अधिक मूल्यों में बेची जा रही है और प्रशासन मौन बना हुआ है या मौन ठेकेदार दे रखी है। आरोप इसलिए भी है की इतने बड़े स्तर पर अवैध शराब के विक्रय का कारोबार बिना किसी सांठगांठ के संभव नहीं है। ऐसा इसलिए भी प्रतीत हो रहा है की भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को अगर अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अगर सोसल स्वीकृक्ति मीडिया का सहारा लेना पड़े तो आप मामले की गंभीरता समझ सकते हैं।


आबकारी अधिकारियों के मौन पर उठे सवाल


पूरे मामले में अवैध शराब के वि यको रोकने की सबसे पहले और सबसे बड़ी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है लेकिन लगातार आरोप यहीं लगते हैं कि अवैध शराब के कारोबार को लेकर आबकारी विभाग मौन साधे हुए है तभी ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब का काला कारोबार चल रहा है। जब भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शराब के विय का मामला उठाया तब  की टीम ने शमशाबाद क्षेत्र के आबकारी अधिकारी महेश विश्वकर्मा से सोसल मीडिया की पोस्ट के विषय में जानकारी ली तब उन्होंने ऐसे किसी पोस्ट की कोई जानकारी होने से इनकार किया है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी विलय रंगशाही को उनके मोबाइल पर फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।


पोस्ट की हो रही सराहना, मिल रहे कमेंट्स


भाजपा नेता द्वारा अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध पोस्ट डाले हुए करीब 48 घंटे होने को है अब तक इस पोस्ट पर 150 से अधिक टिप्पणी आ चुकी है। भाजपा नेता की इस पोस्ट की खूब सराहना हो रही है। अब देखना यह है की विधायक पुत्र की पोस्ट से प्रशासन की नींद खुलती है या फिर पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा यह तो कुछ समय बाद ही पता लगेगा।