स्लग :-------सुहागिन मातृ शक्ति ने करवा चौथ का व्रत किया।
रात्रि मे चंद्रमा को अर्घ्य दिया ।
पति परमेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ:----पूरे भारत देश में आज करवा चौथ का व्रत मातृशक्तियो द्वारा किया गया है। करवा चौथ का व्रत सभी सुहागिन मातृ शक्ति अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती है ।
भारतीय सनातन संस्कृति,अनादिकाल से चली आ रही प्राचीन परंपरा ,सभ्यता और अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ है ।यह पूरे देश मे धूमधाम मनाया जाता है। पौराणिक शास्त्रो के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की गणेश संकष्टी चतुर्थी को गया है। इसी दिन सुहागिन मातृ शक्ति अपने पति की दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति हेतु निराहार व्रत करती है तथा चंद्रमा के दर्शन -पूजन कर आरती करती है।पश्चात अपने पति के हाथो जलग्रहण कर व्रत को पूरा करती है। सर्वप्रथम मातृशक्ति ने सज-धज,सॅवरकर पत्नि एवम पति ने करवाॅ की पूजा कर श्रीगणेश जी की दूर्वा से पूजा की गई।कथा का वाचन किया गया।यह त्योहार पति और पत्नी के अटूट प्रेम का परिचायक है। प्रकृति प्रफुल्लित और मानव जीवन आनंद और उत्साह से परिपूर्ण इस समय में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है।