एम बी बी एस मे पाटीदार समाज की कुमारी उर्वशी पाटीदार का चयन हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

एम बी बी एस मे पाटीदार समाज की कुमारी उर्वशी पाटीदार का चयन हुआ : NN81

24/10/2024 | अक्टूबर 24, 2024 Last Updated 2024-10-24T18:17:39Z
    Share on

 स्लग:-------- एम  बी  बी एस मे पाटीदार समाज की  कुमारी उर्वशी  पाटीदार का चयन हुआ ।


मानव धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट 




विओ:------कुमारी उर्वशी मुंशीलालजी पाटीदार ग्राम देवगढ़ तहसील-मनावर, को MBBS के लिए श्री सत्यसाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी & मेडिकल साइंस, सीहोर कॉलेज मिलने पर उनको और उनके परिवार को 79 गांव  के पाटीदार समाज के लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। उर्वशी ने 12th संस्कार स्कूल गणपुर से पढ़ाई कर के 94% अंक हासिल कर, NEET- UG की पढ़ाई घर से ही कर के सफलता प्राप्त की है। 

मनावर तहसील के भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र पाटीदार धुलसर द्वारा आशीर्वचन दिया।