*आगामी त्यौहारों के लिए बैठक आयोजित, यातायात और शांति व्यवस्था पर जोर*
जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दीपावली, भाईदूज, धनतेरस सहित अन्य त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में सुचारु यातायात व्यवस्था और आतिशबाजी की दुकानों के लिए चिन्हित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक की। इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिलाधिकारी ने कहा, "त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। हमें उम्मीद है कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करेंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनाई है। हमारी टीमें हर जगह तैनात रहेंगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेंगी बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा
सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे आतिशबाजी और अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी आतिशबाजी की दुकानों के लिए चिन्हित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी इस बैठक का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा को बनाए रखना है, ताकि लोग अपने त्यौहारों को शांतिपूर्ण और खुशी से मना सकें।