*बुदनी Gajendra Bhargav
परिवार सहित पीएम मोदी से मिले कृषि मंत्री शिवराज, बुदनी में मची हलचल
बुदनी में होना है उपचुनाव, कई जनप्रतिनिधि देख रहे विधायक बनने का सपना
बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। बुदनी सीट से स्वयं शिवराज सिंह चौहान विधायक रहे, लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट रिक्त है। इस सीट पर विधायक बनने के लिए कई नेता सपने संजोए हुए हैं। इधर इसी बीच आज केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं कि कहीं कार्तिकेय सिंह चौहान तो बुदनी से उम्मीदवार नहीं।
हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इन कयासों पर विराम लगा दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटो कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री हमें अपने अभिभावक और बड़े भाई लगे। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल है। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।