कानपुर में महिला हेड कांस्टेबल से रेप का आरोपी गिरफ्तार, करवा चौथ पर घर जा रही पुलिसकर्मी से किया था दुष्कर्म - NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में महिला हेड कांस्टेबल से रेप का आरोपी गिरफ्तार, करवा चौथ पर घर जा रही पुलिसकर्मी से किया था दुष्कर्म - NN81

22/10/2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T08:50:18Z
    Share on

 उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश करती है. अब आलम ऐसा है कि यूपी में खुद खाकी की सुरक्षित नहीं है. बता दें कि कानपुर में महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ रेप की घटना ने सनसनी फैला दी है. साथ ही अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'भाजपा राज दरअसल अपराध राज है.'


 अखिलेश ने मंगलवार को कहा, "उप्र में अपराध का ऐसा समाचार जब सब जगह छपता है तो उप्र में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के दिखावटी दावे का वीभत्स चेहरा सामने आ जाता है. भाजपा राज दरअसल ‘अपराध राज’ है.



बता दें कि कानपुर में करवा चौथ मनाने के लिए घर जा रही एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ उसके एक परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


बता दें कि महिला ने साहसपूर्वक उसका विरोध किया, लेकिन वह बदमाश ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. संघर्ष के दौरान, महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी की एक उंगली चबा डाली, जिसके चलते उसका एक दांत टूट गया था. फिलहाल, आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 


उत्तर प्रदेश के कानपुर में करवा चौथ मनाने के लिए घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल के साथ रेप की घटना का सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र का है। महिला हेड कांस्टेबल अयोध्या से करवा चौथ मनाने के लिए अपने ससुराल कानपुर आ रही थी। गांव के ही रहने वाले एक आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसके रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी का विरोध करने के दौरान मारपीट में महिला पुलिसकर्मी की एक दांत भी टूट गया। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है।


बता दें कि जब आरोपी पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, महिला हेड कांस्टेबल ने पूरे बल के साथ उसका विरोध किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे महिला की एक दांत टूट गया। महिला ने खुद को बचाने के लिए आरोपी के उंगली को काट ली और शोर मचाने लगी। पीड़िता के शोर पर लोगों को खुद की आता देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। पूरी घटना को लेकर एडीसीपी कानपुर दक्षिण मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर अयोध्या जनपद में तैनात है। वो अपने गांव बुधेड़ा सादे कपड़ों में जा रही थी। रात का समय था और पीड़िता के ही गांव का रहने वाला कल्लू उर्फ धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।  उन्होंने आगे बताया कि सूचना पाकर तुरंत मौके पर लोकल थाना पुलिस और एसीपी पहुंचे। सर्च ऑपरेशन चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के सामने हाजिर करके उसका रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है।