सीगोनी के जंगल से किया अजगर को रेस्क्यू : NN81

Notification

×

Iklan

सीगोनी के जंगल से किया अजगर को रेस्क्यू : NN81

15/10/2024 | अक्टूबर 15, 2024 Last Updated 2024-10-15T08:14:12Z
    Share on

 *मथुरा*

*नौहझील*


 सीगोनी के जंगल से किया अजगर को रेस्क्यू।।



नौहझील क्षेत्र के गांव सीगोनी के जंगल में धान के खेत में दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार बता दे कि गांव सीगोनी के जंगल में गांव के वर्तमान प्रधान पवन कुमार के धान के खेत में कंपास चल रही थी तो अचानक एक अजगर सांप दिखाई दिया। जिसकी लंबाई लगभग 7 से 8 फुट एवं वजन करीब 1 कुंटल बताया गया है,

अजगर सांप को देखने के लिए स्थानीय गांव के लोगो में भगदड़ मच गई जिसे देखने के लिए गांव की महिलाएं भी पहुंची और अजगर को देखकर गांव के लोगो में भयानक डरे हुए थे। 

पवन प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने धान कटवा रहे थे जहां उन्होने देखा कि एक अजगर उनके धान के खेत में पड़ा हुआ है ।।

अजगर का पेट बहुत भारी है जिसे देखकर लगा कि अजगर ने कोई बडी चीज निगली हुई है।।

अजगर दिखने की सूचना समाजिक कार्यकर्ता गांव के ही कृष्ण गोपाल वैष्णव को दी गई,

सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल ने तुरंत ही बन विभाग टीम एवं मानागढ़ी चौकी पर सूचना की।।

मौके पर मानागढ़ी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे, और भीड़ को नियंत्रित कर थोडा दूर हटाया।



थोडी देर बाद वन विभाग टीम भी अजगर स्थल पर पहुंची।।

और बड़ी मुश्किल के साथ वन विभाग टीम ने अजगर पर सफ़लता पाई और मानागढ़ी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा जी की मौजूदगी में वन विभाग टीम बोरे में बन्द कर गाड़ी में रखकर ले गए।।



मौके पर पवन प्रधान, नटवर, समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल वैष्णव, चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा,, दिनेश सिंह (सिपाही वन विभाग),, रवेंद्र कुमार वन विभाग, तोताराम, केहर सिंह, प्रदीप, दिगंबर, सुखवीर, राजेंद्र सिंह, विकाश कुमार(मानागढ़ी), सियाराम, पंकज, विपिन, विजय, बच्चू सिंह खाजपुर, कन्हैया, विनोद सिंह, सुखवीर सिंह खाजपुर,, बलवीर, मोहरपाल, आनंद कुमार, सुक्की प्रधान, प्रवीन, प्रशांत कुमार, आदि ग्राम वासी मोजूद रहे।।