Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस, प्लेसमेंट मेले का आयोजन : NN81

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता= बबलू विश्वकर्मा


कैमरामैन= बाल मुकुंद माली



प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस, प्लेसमेंट मेले का आयोजन 14 अक्टूबर को

विदिशा, दिनांक सात अक्टूबर 2204


    शासकीय आईटीआई विदिशा मे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस, प्लेसमेंट मेला का आयोजन 14 अक्टूबर 2024 को प्रातः दस बजे से किया गया है। अप्रेंटिस मेले मे वॉल्वो आयसर भोपाल, फिएट इंडिया ऑटोमोबाईल पुणे, टाटा मोटर गुजरात के लिए एवं यशस्वी कनसल्टेंसी द्वारा भोपाल, इंदौर, पीथमपुर की विभिन्न कंपनियों के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। इन कंपनियों में लगभग 200 रिक्त पदों हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से आईटीआई, बारहवीं, डिप्लोमा, स्नातक किए हुए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो सम्मिलित हो सकते हैं।

     अप्रेंटिस मेले मे वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मेकेनिक डीजल मेकेनिक, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल मकैनिकल तथा किसी भी विषय से स्नातक किए हुए युवा सम्मिलित हो सकेंगे।

    संचालनालय कौशल विकास द्वारा जारी लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1Û5 पर पंजीयन करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अपने स्वयं के मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी एक छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में श्री अमरेश कुमार सिंह अप्रेंटिस सलाहकार से आईटीआई में जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं दूरभाष नंबर 9039727403 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes