कलेक्टर एसपी द्वारा राघौगढ़ के ग्राम आनंदपुर मोईया पहुंचकर मौके पर जाकर किया स्थल निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर एसपी द्वारा राघौगढ़ के ग्राम आनंदपुर मोईया पहुंचकर मौके पर जाकर किया स्थल निरीक्षण : NN81

04/10/2024 | अक्टूबर 04, 2024 Last Updated 2024-10-04T16:14:02Z
    Share on

 कलेक्टर एसपी द्वारा राघौगढ़ के ग्राम आनंदपुर मोईया पहुंचकर मौके पर जाकर किया स्थल निरीक्षण..



कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस धीक्षक संजीव कुमार सिन्‍हा एवं डीएफओ श्री अक्षय राठौर द्वारा आज संयुक्‍त रूप से राघौगढ़ विकासखण्‍ड के ग्राम आनंदपुर मोईया में मौके पर जाकर स्‍थल निरीक्षण किया।



नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल भोपाल के द्वारा दिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश शासन की भूमि एवं वन विभाग की भूमि  से संबंधित मामले को दृष्टिगत रखते हुए राजस्‍व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम के साथ कलेक्टर द्वारा ग्राम आनंदपुर मोईया में पहुंचकर ग्राम में निवासरत व्‍यक्तियों से चर्चा की गई।



इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री विकास कुमार आनंद, एसडीओपी श्रीमति दीपा डुडवे, तहसीलदार श्री गजेन्‍द्र लोधी, नायब तहसीलदार रेणु कांसलीवाल, जनपद सीईओ श्रीमति मोनिका झारिया सहित वन विभाग के रेंजर एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट