कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दुकानदारों एवं व्यापारियों को दी दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं : NN81

Notification

×

Iklan

कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दुकानदारों एवं व्यापारियों को दी दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं : NN81

29/10/2024 | अक्टूबर 29, 2024 Last Updated 2024-10-29T10:39:02Z
    Share on

 *कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दुकानदारों एवं व्यापारियों को दी दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं.* - भ्रमणकर आम लोगों से की आत्मीय मुलाकात-


 *ग्वालियर।* आज ग्वालियर- दक्षिण -विधानसभा के अंतर्गत  महाराज- बाड़ा के बाजारों में मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री श्री नारायनसिंह कुशवाह को बाजार भ्रमण के दौरान दुकानदारों ने अपने बीच पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंत्री श्री कुशवाह को अपने बीच पाकर व्यापारियों एवं दुकानदारों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, किसी ने उन्हें लौंग-इलाइची हाथ बढ़ा कर दी तो किसी ने उनके प्रति आत्मीयता प्रदर्शित की। यह नजारा था ग्वालियर के महाराज-बाडा बाजार का जहां मंत्री जी आम लोगों की तरह खरीदारी करते देखे तो वही बाजार में घूम कर व्यापारियों एवं छोटे दुकानदारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए। मंत्रीजी की इसी सादगी के कारण लोगों  ने उनके प्रति अपनी आत्मीयता प्रदर्शित की। 


ग्वालियर दक्षिण से विधानसभा सदस्य एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह आज 27 अक्टूबर 2024  रविवार को महाराज बाड़ा, गाँधी मार्केट, सुभाष मार्केट व नजरबाग मार्केट सहित क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में  भ्रमण किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे। मंत्री श्री कुशवाहा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप लोकल- फॉर बोकेल को बढ़ावा देने ,जहां  बाजार से मिट्टी के दीपक एवं फल खरीदे वहीं उन्होंने बाजार में पहुँचकर व्यापारियों एवं दुकानदारों व खरीददारी करने आए नागरिकों कुशल-क्षेम पूछी एवं उन्हें दीपावली की अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दीं।