*स्लग :---'नेशनल सेमिनार मे अमित सेन को प्रथम पुरस्कार*
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ:---'लसेज यूनिवर्सिटी इंदौर के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित फॉर्मुलेशन एंड डेवलपमेंट ऑफ आयुर्वेदिक एंड ट्रेडिशनल प्रोडक्ट( आयुर्वेद और परंपरागत उत्पाद का निर्माण और विकास) विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया,
सेमिनार मे 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा निर्मित इनोगेटिव व पारंपरिक हर्बल उत्पादकों को प्रदर्शित किया , जिसमे अमित सेन -- शैलेंद्र सेन बाकानेर ने विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, प्रोफेसर श्री मति सपना चौहान के मार्ग दर्शन मे ब्रेन बूस्टर चॉकलेट स्प्रेड विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि संगोष्ठी मे 15 से अधिक फार्मेसी संस्थानों के 300 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे
कार्यक्रम मे डॉ हिमांशु भारद्वाज, डॉ प्रज्ञान त्रिपाठी,आर्युवेद उत्पाद के प्रमुख व्याख्याता राहुल मारवाल,अष्टांग आयुर्वेदिक संस्थान के प्रमुख डॉ विमल अरोरा, डॉ डी सी जैन व्याख्यान मे शामिल हुए।
सेज संस्थान के हेड ऑफ इंस्टीट्यूट डॉ राजवेंद्र दुबे एवं संस्था के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ निर्मल डोंगरे ,
बाकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत सेन तथा सहपाठी मित्रों स्नेहीजनों ने अमित सेन के उज्जवल भविय की कामना के साथ बधाई दी।