आज सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा मुख्य जनपद भदोही के इंदिरा मिल के पास जमुनीपुर कॉलोनी मे शिक्षक रजनीश दुबे जी के घर हुआ जहा भारी संख्या मे उपस्थित शिक्षको ने इनका जोरदार स्वागत किया : NN81

Notification

×

Iklan

आज सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा मुख्य जनपद भदोही के इंदिरा मिल के पास जमुनीपुर कॉलोनी मे शिक्षक रजनीश दुबे जी के घर हुआ जहा भारी संख्या मे उपस्थित शिक्षको ने इनका जोरदार स्वागत किया : NN81

07/10/2024 | अक्टूबर 07, 2024 Last Updated 2024-10-07T05:43:35Z
    Share on

 पत्रकार 

  विवेक राय 

ब्यूरो चीफ news nation81 

   जिला- भदोही



आज सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा मुख्य  जनपद भदोही के इंदिरा मिल के पास जमुनीपुर कॉलोनी मे शिक्षक रजनीश दुबे जी के घर हुआ जहा भारी संख्या मे उपस्थित शिक्षको ने इनका जोरदार स्वागत किया


 वहा उपस्थित शिक्षकों  ने बताया की ये भले से एक विधायक है लेकिन शिक्षकों  की हर छोटी बड़ी समस्या मे खड़े रहते है और शिक्षको की समस्याओं को हमेशा सदन मे भी उठाते रहते है इसलिए इनसे शिक्षको का आत्मीय लगाव ज्यादा है श्री आशुतोष सिन्हा जी ने बताया की जो भी समस्या होगी हर समस्या मे वो खड़े रहेंगे और ऐसे हि सदन  मे उठाते रहेंगे