सामाजिक न्याय मंत्री,श्री नारायन सिंह कुशवाह ने किया विजयपुर में किया धुआंधार जनसंपर्क : NN81

Notification

×

Iklan

सामाजिक न्याय मंत्री,श्री नारायन सिंह कुशवाह ने किया विजयपुर में किया धुआंधार जनसंपर्क : NN81

29/10/2024 | अक्टूबर 29, 2024 Last Updated 2024-10-29T10:30:40Z
    Share on

 *सामाजिक न्याय मंत्री,श्री नारायन सिंह कुशवाह ने किया विजयपुर में किया धुआंधार जनसंपर्क* 

 -कई बूथ सेक्टरों की बैठकें ली-

 विशेष प्रतिनिधि


भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर में हो रहै विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत के चुनाव प्रचार के लिए,कुशवाह समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायनसिंह कुशवाह ने आज विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत कई क्षेत्रों का दौरा कर श्री रावत के लिए धुआंधार प्रचार किया। मंत्री श्री कुशवाह ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं बूथ सेक्टरों की बैठकें ली,साथ ही कार्यकर्ताओं एवं आम मतदाताओं  से मेल- मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी श्री रावत के लिए चुनावी जनसंपर्क किया तो कई सेक्टरों की बैठकें भी लीं। सेक्टर -7 इकलौद एवं बेनीपुरा सेक्टर के दामिनी, मेहदावल,वाली,मखनापुरा अरुना, छापर सहित विभिन्न बूथ केदो पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिये रणनीति तैयार की। ग्वालियर से चुनाव प्रचार में विजयपुर पहुंचे श्री कुशवाह ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। सरपंच रामसिंह कुशवाह ने उनके निवास पर मंत्री श्री कुशवाह का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा  ने  मंत्री श्री कुशवाह को  बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। कुशवाह ने विजयपुर के कई क्षेत्रों में भ्रमणकर भाजपा प्रत्याशी श्री रावत के लिए वोट मांगे।