Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मौत के बाद स्वर्ग पहुंची महिला, फिर वहां जो देखा दरवाजे से वापस लौट आई - NN81




INPUT - HIMANSHU RAJPUT NN81

मामला कनाडा का है, यहां एम्बर नाम की महिला ने दावा किया वो जब थोड़े समय के लिए मेरी मौत हुई तो मैं स्वर्ग की तरफ दूसरी दुनिया में चली गई थी. महिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘मृत्यु मेरे जीवन की सबसे अविश्वसनीय चीज थी.’ अपनी कहानी को महिला ने डेली स्टार को बताते हुए कहा कि मुझे डबल ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने मेरे बचने के चांस को 50-50 बताया. एक समय तो ऐसा आ गया था कि मेरे बचने के चांस बिल्कुल ना के बराबर थे.


कैसा दिखता है स्वर्ग

आलम तो ऐसा था कि मेरे परिवार ने मान लिया था कि मेरी मृत्यु हो चुकी है. इस दौरान मैंने नर्सों को अपने बच्चे से कहते सुना कि अपनी मां से अब जो भी कहना है कहो, क्योंकि तुम शायद उसे फिर कभी नहीं देख पाओगे. ये सारी बातें मैं अचेत होकर सुन रही थी. मैं बेहोशी की हालत में बस बड़बड़ा रही हूं. जबकि वास्तव में, मैं उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी. मैं अपने बच्चों को उनके दादा-दादी द्वारा अस्पताल ले जाते हुए भी देख सकती थी. मैं अपने पति को मेरे शरीर पर रोते हुए देख सकती थी.



इस सबके बाद मैंने देखा कि मैं अब धरती छोड़कर प्रकाश की तरफ जा रही हूं. इस दौरान मुझे काफी बुरा लग रहा था क्योंकि मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रही थी. हालांकि मैं बिल्कुल नहीं डरी क्योंकि मुझे पता था कि सब ठीक होने वाला है. इसके मैं सीधा स्वर्ग के दरवाजे पर पहुंच गई.


शरीर में आ गई वापस

जहां वास्तव में मेरे पैरों के नीचे घास थी. जिसे मैं महसूस कर सकती थी. यहां रहने वाला हर शख्स काफी खुश नजर आ रहे थे और इन्हें देखकर समझ आ रहा था कि ये सभी वो लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन में अच्छे कर्म किए है.



इसके बाद मेरे सामने फरिश्ते ने दो ऑप्शन रखे कि मैं या तो यही रह जाऊं या फिर वापस अपने शरीर में चली जाऊ. हालांकि ये मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं होने वाला था क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी और मुझे अपने घर भी वापस जाना था. बस फिर मैंने अपनी आंखें बंद की और मैं वापस अपने शरीर में आ गई. जिसके बाद मैं नॉर्मल हो गई. जिसे देखकर डॉक्टरों को भी हैरानी हो रही थी. उनका कहना था कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes