आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी डॉ आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला के अंतर्गत : NN81

Notification

×

Iklan

आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी डॉ आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला के अंतर्गत : NN81

30/11/2024 | November 30, 2024 Last Updated 2024-11-30T10:44:24Z
    Share on

 आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी डॉ आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगला जुला का ओचक निरीक्षण किया यहां पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर श्वेता चौहान के द्वारा बताया गया कि आज मेरे द्वारा 38 मरीज को उपचारित किया गया 11 ब्लड प्रेशर की जांच की गई दो मरीजों की शुगर की जांच की गई 10 टैली कंसल्टेशन के द्वारा मरीज को दवा दिलवाई गई केंद्र पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त थी यहां पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा था जिसमें एएनएम माधवी आशा संध्या आंगनबाड़ी वंदना उपस्थित थी इनके द्वारा 14 बच्चों और चार गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित था


जिसमें 6 बच्चों और दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका था टीकाकरण कार्ड एएनएम के पास नहीं थे जिससे गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्ड नहीं बनाया जा रहा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक गर्भवती को प्रथम तिमाही में ही जांच के साथ जच्चा बच्चा रक्षा कार्ड पूर्ण रूप से भरा हुआ दिया जाए जिसमें आधार कार्ड नंबर बैंक खाता संख्या जरूर अंकित हो जिससे प्रसव के समय उसे जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ समय से दिया जा सके इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ भदोरिया को निर्देशित किया ब्लॉक साप्ताहिक बैठक में अपने सामने एएनएम से संबंधित सभी लॉजिस्टिक्स और दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए और इसका रजिस्टर अपने यहां कंप्लीट रखें ।

दूसरा सत्र स्थल प्राथमिक विद्यालय अवध नगर पर आयोजित किया जा रहा था जिसमें एएनएम पूनम राजपूत आशा निहारिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेल मिश्रा उपस्थित मिली इनके पास इन्फैंटोमीटर स्टैंडोमीटर उपलब्ध नहीं था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सत्र स्थल पर आयरन कैल्शियम यूरिन जांच किट एचआईवी जांच किट वजन मशीन सभी लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए


कंपोजिट विद्यालय अवध नगर में बच्चों से संवाद करते हुए प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर ने बताया 8 दिसंबर से पल्स पोलियो का अभियान चलेगा जिसमें वूथ दिवस 8 दिसंबर को होगा आप सभी बच्चों से अनुरोध है अपने घरों पर और अपने आसपास के घरों पर सभी लोगों को बताएं की 0 से 5 साल तक के बच्चों को बूथ पर लेकर लाकर दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं। इस अवसर पर डीएमसी यूनिसेफ श्री संजीव कुमार पाण्डेय प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर प्रधानाध्यापक साधना अंबेश प्रीति दीक्षित सहायक अध्यापक आदि उपस्थित थे।