*मध्यप्रदेश के काला पीपल तेहसील से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*
शाबाश थाना अ. बडोदिया पुलिस
अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी:
12 घंटे के पुर्व आरोपी को गिरफतार कर लड़की बरामद की
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)मंगलवार को पुलिस थाने पर दर्ज हुई अरनिया खुर्द की 13 वर्षीय लड़की के अपहरण की रिपोर्ट के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त की पुलिस ने नाबालिक को तलाश कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत अति . पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एवं एसडीओपी शुजालपुर पीन्टु कुमार बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी द्वारा नाबालिक अपहरण की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित कर टीम रवाना की गई साइबर सेल की मदद व मुखबिरी के आधार पर नाबालिक के अपहरण की लोकेशन ट्रेन क्रमांक 19324 डॉक्टर अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में पता लगी । पुलिस ने ट्रेन को देवास रेलवे स्टेशन पर रुकवा कर ट्रेन से अपहृता को आरोपी से अपने कब्जे में लिया । तथा आरोपी जितेंद्र पिता कैलाश निवासी पंचदेहरिया के कब्जे से अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के पूर्व दस्तयाब कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी तीलावद चोकी प्रभारी टीएस धोलीया सहित विजय सिंह , राजेश जाट , दिनेश वर्मा, रवि वर्मा, रविन्द्र कुशवाहा , लव-कुश , मेहरबान सिंह सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही