डीजल चोरों ने धूमकेतु पेट्रोल पंप में किया उत्पात और लूट की कोशिश : NN81

Notification

×

Iklan

डीजल चोरों ने धूमकेतु पेट्रोल पंप में किया उत्पात और लूट की कोशिश : NN81

08/11/2024 | November 08, 2024 Last Updated 2024-11-08T10:36:10Z
    Share on

 लोकेशन नैनपुर 

 संवादाता सत्येन्द्र तिवारी नैनपुर से

9399424203


8/11/24


डीजल चोरों ने  धूमकेतु पेट्रोल पंप में किया उत्पात और लूट की कोशिश




एंकर  - नैनपुर देर रात धूमकेतु पेट्रोल पंप पर डीजल चोर ने मचाया उत्पाद धूमकेतु पेट्रोल पंप पर  डीजल लेने आए मुस्तकीम मोनु पिता निजाम अहमद वार्ड नंबर 10 निवासी  पर डीजल चोरों के द्वार गाली गलौज किया और लाठी डंडों से मारपीट की  और लूट की भी कोशिश की गई।पुलिस को फोन पर सूचना दी गई  जिस पर सूचना पर पहुंची नैनपुर पुलिस  ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश की ।लेकिन 5 में से तीन आरोपी फरार हो गए।फिल्मी स्टाइल पर गाड़ी से पुलिस बल पर हमला किया गया जिसे पुलिस ने और 100 डायल के चालक अपना बचाव करते हुए  दो आरोपी  को गाड़ी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया । बाकी तीन  आरोपी फरार हो गए जिन आरोपियों की तलाश जारी कर दी है। इस पूरी वारदात की पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा वीडियो बनाया गया। जिसमें डीजल चोर अपने मुंह से बोलता नजर आया कि मेरे दो कैस डीजल चोरी के चल रहे हैं एक लूट का मामला चल रहा है। पुलिस विभाग को भी गाली  देकर अपशब्दों वाली  भाषा बोलते नजर आए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ही 100 डायल पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया था।जिन्हें देख कर गाड़ी से हमला प्रयास कर आरोपी भाग खड़े हुए थे।