03.11.24
सिरोंज
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
हैडिंग----एटीएम से धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
सिरोंज आज नगर में फरियादी राजकुमार राजपूत निवासी पुराजागीर थाना शमशाबाद के द्वारा थाना सिरोंज पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादी से एटीएम बदलकर 50000/- रूपये की धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 396/24 धारा 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना के दौरान आरोपी शिवम यादव के विरूद्द श्रीमान पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी महोदय द्वारा 2500/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी थाना सिरोंज पुलिस विदिशा द्वारा विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोंज संदीप कुमार पवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 02.11.24 को फरार ईनामी आरोपी शिवम पिता रामसिंह यादव निवासी ललितपुर (उ.प्र.)को मुखबिर की सूचना पर इंदौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिरोंज पेश किया गया। धर पकड़ में विशेष योगदान रहा संदीप कुमार पवार , उनि.वीरेन्द्र पाल, प्र.आर. 102 राकेश शर्मा ,आर.149 शशांक, आर.842 सुनील मल्होत्रा थाना सिरोंज का विशेष योगदान रहा ।