चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे डग चिकित्सालय को मिली बड़ी सौगात ।
डग:- संवाददाता राहुल शर्मा
डग । डग ब्लाक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग में 6 नए चिकित्सकों एवं ब्लाक क्षेत्र में 30 नई एएनएम की नियुक्ति हुई जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खुशी वही कस्बे एवं क्षेत्रवासियो ने विधायक कालूराम मेघवाल का आभार जताया।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड मुख्य चिकित्सालय कार्यालय में
बुधवार नए चिकित्सकों एवं एएनएम की नियुक्ति पर विधायक कालूराम मेघवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास जैन ने बताया कि राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग में नवीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है जिससे क्षेत्र के आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ मिलेगा चिकित्सालय में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रेणु राय तथा शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए डॉ मुकेश भारद्वाज तथा निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ अमीन खान की डग में नियुक्ति की गई है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों से डग तथा आसपास के क्षेत्र के मरीजों को इलाज करवाने के लिए डग से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शीघ्र ही महिला रोगों से संबंधित समस्त उपचार तथा ऑपरेशन की सुविधा भी डग चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेगी ।
डॉ विकास जैन ने यह भी बताया कि पूरे खंड डग में लंबे समय से सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद रिक्त पड़े थे। उन्हें भी राज्य सरकार एवं विधायक के प्रयास से ब्लॉक डग पर 30 नई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थित प्रस्तुत कर कार्य शुरू कर दिया है। अब डग क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण तथा समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
वही ब्लाक चिकित्सक ने कहा कि 8 दिनों में चिकित्सालय में सोनी ग्राफी सुविधा शुरू हो जाएगी इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष गोविंदसिंह परिहार, पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तूफानसिंह सोलंकी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष बालूसिंह सोलंकी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरदारसिंह, नारायणसिंह तिसाई, भाजपा नेता रतनलाल राठौर, प्रेम प्रेमी, बद्रीलाल सोनी, पूर्व सरपंच तूफानसिंह, युवा नेता लोकेश जैन , सुनील व्यास, रामलाल उमरवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।
।