Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मां जगत जननी काली माता मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री राम की भव्य झांकी सजाकर बाईक रैली शोभायात्रा निकाली गई : NN81

 लोकेशन 


नौरोजाबाद // उमरिया 


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


मां जगत जननी काली माता मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री राम की भव्य झांकी सजाकर बाईक रैली शोभायात्रा निकाली गई।



श्री बागेश्वर बालाजी सरकार की प्रेरणा से भारतवर्ष के महान संतो के सानिध्य में दिनांक 21 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक सनातन हिंदू पदयात्रा की गई इस पावन अवसर पर पूरे भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया, इसी उद्देश्य को लेकर।



*श्री राम प्रभु के जयकारों के साथ*

 

उमरिया जिले के करकेली


 मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 मां काली मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री राम चंद्र जी और मां भगवती, श्री गणेश गौरी गजानन की पूजा अर्चना के पश्चात जन जागरण बाइक रैली मां काली मंदिर प्रांगण से निकालकर मुख्य मार्ग होते हुए सिद्ध आश्रम के समीप से न ग्राम जरहा, जल हली धाम सेहरा, सकरवार, कटंगी, नयागांव आदि गांव से यह बाइक रैली होते हुए पुनः काली मंदिर प्रांगण पहुंचकर जन जागरण शोभायात्रा बाइक रैली समापन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes